CNN टीवी चैनल ने पूर्व गवर्नर भाई की मदद करने वाले एंकर क्रिस को किया बर्खास्त

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 02:46 PM (IST)

न्यूयॉर्क: ‘CNN' टेलीविजन चैनल ने न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर और यौन उत्पीड़न के आरोपी एंड्रयू कुओमो की मदद करने वाली सूचना सामने आने के बाद अपने प्राइम टाइम प्रस्तोता क्रिस कुओमो को शनिवार को बर्खास्त कर दिया। न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल ने यह जानकारी उपलब्ध कराई थी कि क्रिस ने अपने भाई एंड्रयू कुओमो को पद पर बने रहने में मदद करने के लिए रणनीतियां बनाने और अन्य पत्रकारों तक पहुंचने में किस प्रकार मदद की थी।

 

इसके बाद सीएनएन ने क्रिस के आचरण की जांच के क्रम में मंगलवार को उन्हें निलंबित कर दिया था। सीएनएन ने इससे संबंधित समीक्षा का काम एक कानूनी कंपनी को सौंपा था। वकीलों ने क्रिस कुओमो को बर्खास्त करने की सिफारिश की और सीएनएन प्रमुख जेफ जकर ने प्रस्तोता को शनिवार को इस फैसले की जानकारी दी। क्रिस कुओमो ने इस फैसले पर ट्विटर के माध्यम से निराशा व्यक्त की। एंड्रयू कुओमो पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News