पाकिस्तान में सीएनजी पंप मालिकों ने लिया दाम बढ़ाने का निर्णय

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 12:51 PM (IST)

कराचीः पाक में नई सरकार को बने अभी कुछ ही समय हुआ है। नई सरकार के के वजीरे ए आलम इमरान खान को जनकता से बारी बहुमत मिला जिसके बाजद पाकिस्तान में उनकी सरकार बनी। सरकार बनने स पहले इमरान खान ने जनता से वादा किया था कि वह देश की अर्थव्यवस्था को सुधारेगे और महगाई पर काबू करेंगे। अपने इस वादे को निभाने के लिए पैट्रोल को सस्ता कर दिया था पर इसके कुछ समय बाद ही गैस के दाम बढ़ा दिए गए थे। 

अब पाकिस्तान में सीएनजी पॉप मालिकों ने दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है तो देश में इसकी कीमत 104 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है। पाकिस्तान सीएनजी ओवनरस एसोसिएशन ने सीएनजी की कीमत 98 रुपये प्रति किलो करने की तैयारी की है। एसोसिएशन प्रमुख के मुताबिक दाम आंतरिक सिंध में 100 रुपए प्रति किलो तक हो सकते हैं वहीं जियो न्यूज के मुताबिक देश में सीएनजी की कीमत 104 रुपए प्रति किलो तक जा सकती है। कराची ट्रांसपोर्ट इत्तेहाद का कहना है कि सीएनजी के दाम बढऩे पर उनका बस चलाना मुश्किल हो जाएगा। पाकिस्तान में 93.60 लाख सीएनटी उपभोक्ता हैं। अधिसूचना के अनुसार दाम 26 सितंबर से प्रभावी हो सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News