अध्ययन में खुलासाः जलवायु परिवर्तन के चलते विश्व में बनेगी सूखे की स्थिति

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 02:15 PM (IST)

 

मेलबर्न: जलवायु परिवर्तन के चलते पूरे विश्व में सूखे जैसी स्थिति बनेगी। यह बात एक अध्ययन में सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साऊथ वेल्स विश्वविद्यालय (यू.एन.एस.डब्ल्यू.) के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में भविष्य के मौसम के मॉडल सिमुलेशन के निष्कर्षों की बजाय 160 देशों के 4300 वर्षा स्टेशनों और 5300 नदी निगरानी स्थलों के वास्तविक आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया।

अध्ययन से जुड़े आशीष शर्मा ने कहा कि हमें वर्षा बढऩे की उम्मीद थी, क्योंकि गर्म हवा में अधिक नमी संग्रहित होती है और जलवायु मॉडल ने भी यही भविष्यवाणी की। हमें यह उम्मीद नहीं थी कि विश्व में सभी स्थानों पर अतिरिक्त वर्षा होने के बावजूद बड़ी नदियां सूख रही हैं। शर्मा ने कहा कि इसका कारण जलग्रहण क्षेत्रों में मिट्टी का सूखना है। यदि यह मिट्टी नम होती तो उससे अतिरिक्त वर्षा का पानी नदियों में बहकर जाता लेकिन वे अभी सूखी हैं जिससे वर्षा का अधिक पानी सोख लेती हैं और कम पानी बह पाता है। उन्होंने कहा कि नदियों में कम पानी का मतलब है शहरों और खेतों के लिए कम पानी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News