अपनी बेइज्जती पर ट्रंप की सफाई, मेरे ऊपर नहीं, मेरे साथ हंस रहे थे शासनाध्यक्ष

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 12:55 PM (IST)

न्यूयॉर्क/संयुक्त राष्ट्र : हमेशा अपनी बयानबाजी और हरकतों के लिए चर्चा में रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने भाषण को लेकर मजाक का विषय बने गए थे जिस पर सफाई देते कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में तमाम देशों के शासनाध्यक्षों की जो हंसी पूरी दुनिया ने सुनी थी, वह उनके लिए नहीं थी। वे सभी लोग उन पर नहीं बल्कि उनके साथ हंस रहे थे। संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रम्प ने भाषण के दौरान अपने कार्यकाल को सबसे बेहतर बताया तो वहां मौजूद प्रतिनिधियों ने जमकर ठहाके लगाए।

इस दौरान ट्रम्प ने दूसरे देशों से वैश्वीकरण को अस्वीकार करने की अपील भी की। ट्रम्प ने भाषण में कहा था कि दो साल से भी कम समय में मेरे कार्यकाल में जितनी तरक्की हुई, उतनी अमरीका के इतिहास में किसी दूसरे प्रशासन ने नहीं की।" इसके बाद चैम्बर में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य हंसने लगे। ट्रम्प ने भाषण में कहा कि उन्हें इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी, फिर भी ठीक है। ट्रम्प ने परिषद की बैठक में कहा कि चीन अमरीकी प्रशासन के खिलाफ 6 नवम्बर को होने वाले अमरीकी कांग्रेस चुनावों में हस्तक्षेप करने का प्रयास कर रहा है।’’ जबकि चीन ने इन सभी आरोपों से इन्कार किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News