पड़ोसी मुल्क में हनुमान जयंती समारोह के दौरान झड़प, लगा कर्फ्यू

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 11:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नेपाल में परसा जिले की बीरगंज नगर पालिका में हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा के दौरान हिंसक झड़पें होने के बाद शनिवार को कर्फ्यू लागू कर दिया गया। धार्मिक कार्यक्रम के लिए एकत्र भीड़ पर कथित तौर पर पथराव किया गया जिससे समूहों के बीच टकराव शुरू हो गया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी और स्थानीय निवासी घायल हो गए। 

जिला प्रशासन कार्यालय ने भारत के सीमावर्ती शहर रक्सौल (बिहार) के पास स्थित बीरगंज के मध्य भाग में शनिवार शाम साढ़े छह बजे से रविवार दोपहर तक कर्फ्यू लगा दिया है। जिला प्रशासन कार्यालय ने एक नोटिस जारी कर कहा, ‘‘हनुमान जयंती समारोह के दौरान तनाव बढ़ने के कारण ‘बीरगंज मेट्रोपॉलिटन सिटी' के वार्ड संख्या 14, 15, 16 और 25 में शनिवार शाम साढ़े छह बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू लगाए जाने का आदेश जारी किया गया है।'' 

पुलिस ने कहा, ‘‘घंटाघर इलाके से शुरू होकर महानगर के अन्य प्रमुख हिस्सों की ओर जा रही शोभा यात्रा के दौरान हुए विवाद में कुछ पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए हैं।'' पुलिस ने व्यवस्था बहाल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। तनाव बढ़ने के बाद बीरगंज में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कर्फ्यू लागू करने के आदेश के तहत मध्य बीरगंज में लोगों की आवाजाही, रैलियों, बैठकों, विरोध प्रदर्शनों और सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News