CIA प्रमुख ने खशोगी मामले में की ट्रंप से मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 09:54 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी जांच एजेंसी सीआईए की प्रमुख जीना हास्पेल ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर उन्हें पत्रकार जमाल खशोगी की सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास के भीतर हुई हत्या के मामले में अपनी जांच की प्रगति के बारे में अवगत कराया।   

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बताया कि तुर्की से वापस आने के बाद हास्पेल ने ट्रंप से भेंट कर खशोगी मामले में अबतक हुई अपनी छानबीन के बारे में उन्हें सूचित किया। सैंडर्स से इससे अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया।  हास्पेल कल रात ही तुर्की से लौटी हैं।  अपनी तुर्की यात्रा में उन्होंने खशोगी हत्या मामले की जांच कर रहे अधिकारियों से मुलाकात की थी। तुर्की अधिकारियों ने कहा है कि उनके पास इस हत्या को लेकर ऑडियो सुबूत हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने खबर दी है कि हास्पेल ने इन टेपों को सुना है।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News