गिरजाघर बाल शोषण मामला : आर्चबिशप ने लोगों के आगे मांगी माफी

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 12:36 PM (IST)

वाशिंगटनः पेनसिल्वेेनिया में बाल यौन शोषण के आरोपों से घिरे पादरियों के खिलाफ पर्याप्त कदम ना उठाने के लिए जिम्मेदार माने जा रहे वाशिंगटन के प्रधान आर्चबिशप डोनाल्ड वुर्ल ने भीड़ के आगे माफी मांगी।   उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो गंभीर उत्पीडऩ का शिकार हुए और उसके बाद पर्याप्त कदम ना उठाए जाने से अपमानित हैं। वुर्ल ने कहा था कि वह जल्द रोम जाकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे और अपने इस्तीफे पर उनसे बातचीत करेंगे।

उन्होंने वाशिंगटन के पादरियों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘हमें इस्तीफा देने सहित वह सब करने के लिए तैयार रहना चाहिए जिसकी आवश्यकता पड़ सकती है। मुझे लगता है कि इससे उबरने के लिए मेरी तरफ से यह कदम उठाना महत्वपूर्ण होगा ताकि आर्चडायोसिस गिरजाघर जिससे हम सभी प्रेम करते हैं, वह इस विवाद से निकल सके। अगस्त में जारी की गई एक रिपोर्ट में पेनसिल्वेनिया के कैथोलिक गिरजाघर में दशकों तक 300 से अधिक पादरियों द्वारा 1,000 से अधिक बच्चों के यौन शोषण का मामला सामने आया था।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News