विवादित दक्षिण चीन सागर के एक आइलैंड पर चीन ने उतारा सैनिक विमान

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2016 - 03:45 PM (IST)

सिंगापुर :चीन का एक सैनिक विमान कल विवादित दक्षिण चीन सागर के एक द्वीप के नए हवाई अड्डे पर सार्वजनिक रूप से उतरा । इस द्वीप पर चीन के सैनिक विमान को उतारने से इस बात की आशंका बढ गई है कि वह इस अड्डे का उपयोग भविष्य में लड़ाकू विमानों के लिए कर सकता है । अमरीका ने दक्षिण चीन सागर में कृत्रिम द्वीपों के निर्माण की चीन की कार्रवाई की आलोचना की थी और आशंका व्यक्त की थी कि उसकी योजना सैनिक उपयोग के लिए करने की हो सकती है लेकिन चीन ने इसका प्रतिवाद किया था और कहा था उसका इरादा किसी के प्रति शत्रुता का नहीं है ।

चीन ने फियरी क्रास द्वीप पर 3000 मीटर लंबा रनवे बनाया है । वह इसका निर्माण एक वर्ष से अधिक समय से कर रहा था । इस हवाई अड्डे पर नागरिक विमान इस वर्ष जनवरी से ही उतरने लगे थे किन्तु अब इस पर सैनिक विमान पहली बार उतारा गया है । चीन के आधिकारिक समाचार पत्र ने अपने प्रथम पृष्ठ पर आज खबर दी है कि दक्षिण चीन सागर में गश्त करने वाला सैनिक विमान आपात सूचना मिलने पर फियरी क्रास द्वीप पर तीन बीमार लोगों को वहां से ले जाने के लिए उतरा था । बीमार लोगों को इलाज के लिए परिवहन विमान से हेनान द्वीप ले जाया गया । चीन ने फियरी क्रास द्वीप पर सैनिक विमान उतारने की बात पहली बार स्वीकार की है । 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News