चीन ने किया स्वीकार- लैटिन अमेरिका के ऊपर उड़ने वाले गुब्बारे उसके ही थे
punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 10:52 AM (IST)

बीजिंग: चीन ने सोमवार को स्वीकार किया कि लैटिन अमेरिका के ऊपर कई दिनों तक उड़ता देखा गया विशाल गुब्बारा उसका है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमेरिकी सेना ने एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था जो कई दिनों तक अमेरिकी महाद्वीप के ऊपर उड़ता रहा था। कोलंबियाई वायुसेना और कोस्टा रिका के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, दोनों ने पुष्टि की कि अमेरिका में दिखे सफेद गुब्बारे जैसा ही एक गुब्बारा पिछले सप्ताह उनके हवाई क्षेत्र में भी दिखा था, हालांकि उन्होंने इसे चीनी गुब्बारा नहीं बताया है।
ऐसा पहली बार है जब चीन ने स्वीकार किया है कि लैटिन अमेरिका के दो देशों के ऊपर उड़ने वाले गुब्बारे उसके थे। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने गुब्बारों के संबंध में सवाल करने पर पत्रकारों से कहा, ‘‘लैटिन अमेरिका के ऊपर उड़ रहे गुब्बारों के बारे में यह सत्यापित हुआ है कि वह चीन के मानवरहित वायुयान हैं, वे असैन्य प्रकृति के हैं और उनका उपयोग उड़ान के परीक्षण के लिए हुआ था।’’ चीन ने जासूसी करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वे (गुब्बारे) मौसम की निगरानी कर रहे थे।इस घटना को लेकर वाशिंगटन और बीजिंग (अमेरिका और चीन) के बीच कूटनीतिक गतिरोध शुरू हो गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
US में भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों ने राजदूत को धमकाया, भारतीय पत्रकार पर किया हमला (Video)

Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हंगरी, पुर्तगाल सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

भारत और इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई

अवैध शराब का कारोबार करने के जुर्म में एक कारोबारी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास, एक लाख रुपए का अर्थदंड