कभी देखा है एेसा Ice bar ! (PICS)

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2016 - 04:53 PM (IST)

बीजिंग:उत्तर-पूर्वी चीन के हारबिन सिटी में आज बर्फ से बना हुआ एक बार खोला गया है । पर्यटकों के बीच लोकप्रिय शहर के मशहूर सेन्ट्रल पैडेस्ट्रीअन स्ट्रीट में 100 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में आईस बार खोला गया है । बार के मालिक के अनुसार 200 घन मीटर बर्फ का इस्तेमाल करके 10 दिनों में इसका निर्माण किया गया है । इस पर 300,000 यूआन (45,000 अमेरिकी डॉलर) खर्च किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक पेय के अलावा बार में आने वाले व्यक्ति बर्फ के बने काउंटरों पर बर्फ के बने हुए स्टूलों पर बैठ कर हॉटपॉट, बारबेक्यू और पश्चिमी खानों का आनंद ले सकेंगे । चीन इस समय शहर में वार्षिक अंतरराष्ट्रीय बर्फ महोत्सव का आयोजन कर रहा है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News