म्यांमार सीमा पर झड़पों को लेकर चीन की अपील

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 09:50 AM (IST)

शंघाईः म्यांमार सीमा पर सशस्त्र विद्रोही गुटों की झड़पों में तीन चीनी नागरिकों की मौत हो जाने के बाद चीन ने इन समूहों से संयम बरतने और तत्काल संघर्ष विराम घोषित करने की अपील की है। चीनी रक्षा मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट विबो पर कल देर रात जारी एक बयान में यह आग्रह करते हुए कहा कि इन झड़पों के दौरान चीनी क्षेत्र में तीन राकेट और कुछ गोलियां भी गिरी हैं। 

इस घटना के बाद चीनी रक्षा मंत्रालय काफी सतर्कता बरत रहा है और चीन म्यांमार सीमा पर सुरक्षा तथा गश्त बढा दी गई है। बयान में कहा गया है कि चीनी सेना लगातार अपने सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी और इस दिशा में आवश्यक उपाय भी करेगी ताकि उसकी संप्रभुता को बरकरार रखा जा सके और सीमा पर स्थिरता बनाए रखने के साथ साथ चीनी नागरिकों और संपति की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस बीच म्यांमार सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल देर रात जनजातीय समूहों में आपसी लडाई के कारण 19 लोगों की मौत हो गई जिनमें चार सैनिक भी थे। यह घटना चीनी सीमा के मुख्य प्रवेश द्वार के पास हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News