चीन की इस बात को लेकर भारत चिंतित !

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 01:51 PM (IST)

बीजिंगः भारतीय सेना इस वक्त चीन के स्वदेशी निर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर लॉन्च को लेकर चिंतित है। हालांकि, बीजिंग को 50 हजार टन वाले युद्ध में प्रयोग करने के लिए इस ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर को बनाने में कम से कम 5 साल और लगेंगे। चीन के लिए समुद्री क्षेत्र में दूर तक मार कर सकने में यह एक कारगार शस्त्र साबित हो सकता है।

इसके बाद भी भारत अपनी तरफ से सतर्क है। भारत के लिए चिंता की प्रमुख बात है कि चीन हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी नौसेना को लगातार मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पीपल-लिबरेशन आर्मी-नेवी (PLAN) दिसंबर 2013 से ही हिंद महासागर में दूर तक मार कर सकने में सक्षम नौसेना शस्त्रों, साजो-सामान जुटा रही है। इनमें परमाणु शक्ति संपन्न और पारंपरिक शस्त्र भी शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News