चीन ने अमरीका से कह दी ये दो टूक बात..!

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 02:07 PM (IST)

 बीजिंग : चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने अमरीका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से फोन पर बात की है। चीनी मीडिया के मुताबिक, जिनपिंग ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में ट्रंप से कहा कि दोनों देशों के रिश्‍तों के मध्‍य सहयोग ही एकमात्र विकल्‍प है।

ट्रंप के राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत है। अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने चीन पर काफी तीखे हमले किए थे।  ट्रंप ने चुनाव जीतते ही कहा था  कि कार्यभार संभालते ही वह आयातित चीनी माल पर 45 फीसदी टैरिफ लगाएंगे।

उनके चुनाव से दोनों देशों के रिश्‍तों पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। बीजिंग सुधारों से पैदा हुई चुनौतियों से जूझ रहा है, ऐसे में अगर कोई और नेतृत्‍व उभरता है तो 2017 के अंत में जिनपिंग के सामने चुनौती खड़ी हो सकती है। दोनों नेताओं ने करीबी बरकरार रखने और जल्‍द मुलाकात पर सह‍मति जताई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News