गरीबी उन्मूलन पर अगले वर्ष 13 अरब डॉलर खर्च करेगा चीन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 10:33 PM (IST)

बीजिंग: चीन अगले साल गरीबी उन्मूलन पर 13 अरब डॉलर खर्च करेगा। सरकार ने कहा कि हमारा प्रयास 2020 तक गरीबी को पूरी तरह खत्म करना है। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने सितंबर में कहा था कि चीन ने 1978 से 2017 के दौरान ग्रामीण इलाकों के 74 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाया गया है।

गरीबी उन्मूलन पर ताजा दिशानिर्देशों में कहा गया है कि इसके तहत गरीबी से बाहर निकाले गए लोगों को भोजन और कपड़े की गारंटी देना और गरीब परिवारों के बच्चों को नौ साल की अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना शामिल है। इसके अलावा सामान्य चिकित्सा जरूरतों और रहन सहन के स्तर में भी सुधार किया जाएगा। चीन में 2,300 युआन यानी 337.3 डॉलर से कम की सालाना आय वाले लोगों को गरीबी रेखा से नीचे माना जाता है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News