दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन का अधिकार नहीं छोड़ेगा चीन

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2015 - 05:00 PM (IST)

बीजिंग :चीन दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन के अपने अधिकार को कभी नहीं छोड़ेगा । यह बात आज चीन के एक अधिकारी ने कही है। उसका कहना है कि आलोचनाओं के बावजूद चीन दलाई लामा के मनोनयन के अधिकार को नहीं छोड़ेगा ।चीन आधिकारिक रूप से किसी भी धर्म को नहीं मानने वाला देश है किन्तु एक धर्म के आध्यात्मिक नेता के उत्तराधिकारी चुनाव को लेकर वह अपने अधिकारों पर बार बार जोर देने से पीछे नहीं रहता ।

तिब्बतियों को भय है कि चीन दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन के मसले का उपयोग तिब्बती बौद्धों में फूट डालने के लिए कर सकता है ।चीन के लिए यह स्थिति दलाई लामा की मौत के बाद उनका उत्तराधिकारी चुनते समय आ सकती है । वह तिब्बतियों की निर्वासित सरकार को उत्तराधिकारी नहीं चुनने देगा। चीन का कहना है कि दलाई लामा की मौत के बाद चीन की सरकार द्वारा उनका उत्तराधिकारी चुनने की परम्परा कायम रहनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News