दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाएगा चीन

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 02:26 PM (IST)

बीजिंगः घर की छत या जमीन पर लगे सोलर पैनल आपने देखे होंगे मगर क्या कभी समुंदर या पानी पर तैरते हुए सोलर पैनल देखे हैं जो बिजली पैदा करने की क्षमता रखते हैं। दरअसल, चीन दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ (फ्लोटिंग) सोलर प्लांट तैयार करने जा रहा है। चीनी मीडिया के अनुसार यह सोलर प्लांट 40 मेगावॉट बिजली पैदा करने में सक्षम होगा। यह देखने में किसी समुद्री जहाज की तरह लग सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक चीन सबसे ज्यादा प्रदूषित देशों में से एक है। वहीं, कई देश और दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनियां सौर ऊर्जा पर काम कर रही हैं। हाल ही में अमेरिका की टेस्ला कंपनी ने पारदर्शी सोलर पैनल तैयार किए हैं जिन्हें छत पर या दीवारों पर टाइल्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही टेस्ला के मालिक एलन मस्क का कहना है कि यह बेहद ही मजबूत हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News