अहमदाबाद विमान हादसे से सदमे में दुनिया, अंतर्राष्ट्रीय नेताओं ने जताई संवेदना

punjabkesari.in Thursday, Jun 12, 2025 - 06:10 PM (IST)

International Desk: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे पर दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं। चीन, जर्मनी, रूस और फ्रांस ने इस दुखद घटना पर भारत के साथ एकजुटता जताई है। भारत में चीन के राजदूत  शू फेइहॉन्ग  ने विमान हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा कि इस दर्दनाक समय में वह सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।

 PunjabKesari

जर्मनी के विदेश मंत्री  जोहान वेडफुल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हम अहमदाबाद से उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की चौंकाने वाली तस्वीरें देख रहे हैं। इस समय मेरी प्रार्थनाएं भारत के लोगों और उन सभी के साथ हैं जो अपने प्रियजनों के लिए चिंतित हैं।"

PunjabKesari
 
यह हादसा गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171  के साथ हुआ। यह विमान  हमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट  जा रहा था। टेकऑफ के तुरंत बाद  मेघाणीनगर इलाके  में विमान  दुर्घटनाग्रस्त हो गया । विमान में  कुल 242 यात्री  सवार थे।  मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अग्निशमन दल द्वारा आग बुझाने का काम किया जा रहा है और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मदद में जुटा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News