UN की पूर्व कर्मचारी का दावा- उइगर नरसंहार मुद्दा दबाए रखना चाहता है चीन

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 03:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  चीन को लेकर संयुक्त राष्ट्र की पूर्व कर्मचारी एम्मा रेली ने नया खुलासा किया है। एम्मा रेली ने दावा किया है कि चीन सरकार उइगर नरसहांर पर जवाब देना तो दूर इस पर चर्चा भी नहीं चाहती, बल्कि इसे पूरी तरह दबाए रखना चाहता है। जिनपिंग सरकार के खिलाफ दुनिया में आवाज उठाने वाले चीनी नागरिकों के दमन के लिए चीन मानवाधिकारों के शीर्ष वैश्विक निकाय संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) से ही जासूसी करवाता है।

 

रेली ने दावा किया, चीनी सरकार ने 20 से 25 लोगों की OHCHR से जासूसी कराई, जिसके आधार पर उनमें कई लोग चीन की जेलों में बंद हैं, मार दिए गए हैं।  बीते सप्ताह OHCHR ने प्रेस से बात करने व सोशल मीडिया के उपयोग की मनाही के निर्देश की अवहेलना पर रेली को नौकरी से निकाला था। कुछ दिन पहले तक उन्हें व्हिसिलब्लोअर के तौर पर विशेष सुरक्षा दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News