चीन ने अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर को हांगकांग पोर्ट में आने से रोका

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2016 - 05:24 PM (IST)

बीजिंगःचीन ने यू.एस. एयरक्राफ्ट कैरियर यू.एस.एस. स्टेनिस को हांगकांग पोर्ट में आने से मना कर दिया है। पेंटागन ने इसे कन्फर्म किया है। ये मालूम नहीं है कि चीन ने किस वजह से ये कदम उठाया, लेकिन इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। अगस्त 2014 के बाद यह पहली बार है जब यू.एस. नेवल शिप को हांगकांग पोर्ट में जाने से मना किया गया है।

इस पर  चीन ने तर्क दिया कि स्थिति के मुताबिक फैसला लिया जाता है।  पेंटागन स्पोक्सपर्सन कमांडर बिल अर्बन ने बताया कि यू.एस .जहाजों की ओर से हांगकांग पोर्ट में एंट्री की रिक्वेस्ट को नकार दिया गया। इस बेड़े में एयरक्राफ्ट कैरियर यू.एस.एस. जॉन सी स्टेनिस भी शामिल था।  वहीं दूसरी ओर, चाइनीज फॉरेन मिनिस्ट्री ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट न्यूजपेपर को बताया कि पोर्ट में एंट्री की रिक्वेस्ट पर सिचुएशन और सॉवर्निटी प्रिंसिपल्स के आधार पर फैसला लिया जाता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News