चीन ने अमरीकी राजदूत किया तलब

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 05:04 PM (IST)

 बीजिंग: चीनी सैन्य इकाई पर अमरीका द्वारा लगाई गई पाबंदी पर अपना आधिकारिक विरोध जताने के लिए शनिवार को चीन ने रूस से अत्याधुनिक लड़ाकू विमान और मिसाइल सिस्टम की खरीदारी के लिए अमरीकी राजदूत को तलब किया। चीन ने दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते कारोबारी टकराव को खत्म करने के लिए उप प्रधानमंत्री लिउ हे को वाशिंगटन भेजने के कार्यक्रम को भी कथित तौर पर रद्द कर दिया है।

आधिकारिक मीडिया ने शनिवार को बताया कि चीनी सेना के उपकरण विकास विभाग और इसके निदेशक पर अमरीकी पाबंदी के खिलाफ चीनी विदेश मंत्रालय ने अमरीकी राजदूत को समन किया।   अमरीकी विदेश विभाग ने गुरुवार को कहा था कि रूस के मुख्य हथियार आयातक के साथ महत्वपूर्ण लेन-देन के कारण वह चीनी सेना के उपकरण विकास विभाग और उसके निदेशक ली शांगफू पर तुरंत पाबंदी लगाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News