चीन ने पाक से किया किनारा, बस धमाके के बाद CPEC प्रोजेक्ट पर रोका काम

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 12:31 PM (IST)

बीजिंगः पाकिस्तान के उत्तरी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में बस विस्फोट में कई चीनी इंजीनियरों के मारे जाने के बाद शनिवार को दसू बांध निमार्ण कर रही चीनी कंपनी सीजीजीसी ने बांध निमार्ण कार्य स्थगित करने की घोषणा की है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, “14 जुलाई को बस में विस्फोट के कारण भारी संख्या में लोग हताहत हुए, सीजीजीसी दसू एचपीपी प्रबंधन को दसू पनबिजली परियोजना के निमार्ण को मजबूरन स्थगित करना पड़ रहा है।”

 

इस परियोजना में 60 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के रूप में दसू के पास सिंधु नदी पर एक पनविद्युत संयंत्र के निमार्ण योजना शुरू किया गया है। खैबर पख्तूनख्वा में बुधवार को एक यात्री बस में विस्फोट की घटना में 9 चीनी इंजीनियरों समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

 

घटना ऊपरी कोहिस्तान जिले में उस समय हुई जब बस दसू शहर जा रही थी। मारे गए लोगों में फ्रंटियर कोर के दो जवान और बस चालक भी शामिल हैं। चीनी इंजीनियर और मजदूरों की मदद से  बन रहा यह बांध 60 अरब डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) का हिस्सा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News