चीन के कई हिस्सों में धुंध छाने की आशंका

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 02:57 PM (IST)

बीजिंग:चीन ने अपने अधिकारियों से देश के मध्य एवं उत्तरी हिस्सों में फिर से धुंध छाने की आशंका के मद्देनजर उत्सर्जन में कटौती करने एवं प्रदूषण कम करने की योजनाएं अपनाने को कहा है।अधिकारियों ने रेड अलर्ट जारी किए हैं, कुछ उत्पादकों को उत्पादन कम करने को कहा गया है और अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के सड़कों पर चलने पर रोक लगाई गई है।  

चाइनीज मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन(एमईपी)ने कहा कि हेबेई,शांक्शी, शांदोंग एवं हेनान प्रांतों में बृहस्पतिवार तक धुंध छाए रहने की आशंका है।मंत्रालय ने प्रभावित क्षेत्रों में उत्सर्जन में कटौती करने एवं प्रदूषण कम करने की योजनाएं अपनाने को कहा है।सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखने के लिए जांच दलों को भेजेगा।प्रदूषण कम करने के सरकार के प्रयासों के बावजूद उत्तरी चीन में सर्दियों में धुंध छाना आम बात है और सर्द मौसम एवं इस मौसम में गर्मी के लिए कोयला जलाने से स्थिति और बिगड़ गई है।  

नए वर्ष की शुरूआत में 20 से अधिक शहरों में घनी धुंध के कारण चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है।चीन का लक्ष्य वायु उत्सर्जन में वर्ष 2012 की तुलना में वर्ष 2017 तक 10 प्रतिशत की कटौती करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News