चीन का अमरीका पर पलटवार, भारत को लेकर दिया ये सख्त जवाब !

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 12:16 PM (IST)

बीजिंग : भारत की NSG सदस्यता की राह में चीन को अवरोधक बताने वाले अमरीका के बयान पर चीन ने पलटवार किया है। चीन ने सोमवार को कहा कि NPT पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले देश को NSG की सदस्यता किसी देश का प्रशासन ‘विदाई गिफ्ट’ के तौर पर नहीं दे सकता है। बता दें कि रविवार को अमरीका की दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने कहा था कि भारत की एनएसजी प्रवेश में चीन बड़ा अवरोधक है, जिसका निदान करने की जरूरत है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चनयिंग ने कहा कि भारत की एनएसजी सदस्यता के आवेदन और NTP समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करनेवाले देशों के लिए NSG में प्रवेश के नियम के देखते हुए हमने अपनी बात रख दी है और हम आगे इसे दोहराना नहीं चाहते हैं। ताइवान और वन चाइना पॉलिसी के मुद्दे पर चीन की सरकार मीडिया ने अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेताया है। अखबार ने लिखा है कि अमरीका और चीन के बीच तनाव और युद्ध की स्थिति काफी महंगी साबित होगी, लेकिन चीन इससे नहीं हिचकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News