चीन की तीव्र रफ्तार वाली ‘सबवे ट्रेन' परिचालन के लिए तैयार

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 08:47 PM (IST)

बीजिंगः चीन में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली सबसे तेज ‘सबवे ट्रेन' का दक्षिणी शहर ग्वांगझू शहर में उद्घाटन हुआ। सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स' के मुताबिक, सबवे ट्रेन को ग्वांगझू मेट्रो में मेट्रो लाइन नंबर 18 और 22 पर सेवा में लगाया जाएगा। फिलहाल इन दोनों लाइनों का काम चल रहा है। 

सेवा में शामिल किए जाने के बाद इस ट्रेन से नान्शा फ्री ट्रेड जोन से दक्षिण ग्वांगझू स्टेशन और पूर्वी गवांगझू स्टेशन जाने में क्रमश: 25 मिनट और 30 मिनट लगेंगे। भविष्य में दोनों लाइनों को गुआंगदोंग के झूहाई, झोंगशान और दोंगुआन शहरों तक विस्तारित किया जाएगा। ग्वांगझू रेलवे प्राधिकरण ने सीआरसीसी से लाइन संख्या 18 और 22 पर परिचालन के लिए 22 ट्रेनों के निर्माण का आदेश दिया है। खबर में कहा गया कि पहली ट्रेन के बाद अक्टूबर से और ट्रेनें आ जाएंगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News