शी जिनपिंग के फिर से राष्ट्रपति बनते ही चीन के मंत्रिमंडल में फेरबदल

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 09:54 AM (IST)

बीजिंग: चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पांच वर्षीय दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही मंत्रिमंडल समेत शीर्ष राजनयिक पदों में फेरबदल किया जा रहा है। इन बड़े बदलावों के बीच विदेश मंत्री वांग यी को विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त पदोन्नत कर स्टेट काउंसलर की जिम्मेदारी भी दी गई है। चीन के हितों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती के साथ बचाव करने वाले वांग यी के पास अब चीन के दो शीर्ष राजनयिक पद हैं।

इससे पहले सूत्रों ने रायटर को बताया था कि वांग यी विदेश मंत्री के अलावा विदेशी मामलों के स्टेट काउंसलर का पद भी संभालेंगे। अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन के राष्ट्रीय हितों को मजबूती के साथ रखने वाले वांग यी चीन की सरकारी मीडिया में ‘सिल्वर फॉक्स’ नाम से मशहूर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News