इस देश ने अच्छे मच्छरो की मदद से बुरे मच्छरों के आतंक पर पाया काबू

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 12:48 PM (IST)

बीजिंगः दुनिया की  सबसे बड़ी फैक्ट्री की मदद से चीन मच्छरों के आतंक पर काफी हद तक काबू पाने में कामयाब हो गया है। इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर दुश्मन मच्छर यानि एंटी मोस्किटोज का उत्पादन होता है जो दुश्मन मच्छरों से लड़कर उन्हें खत्म कर देते हैं।  इस फैक्ट्री में हर हफ्ते 50 लाख मच्छरों का उत्पादन किया जाता है।  फिर उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में छोड़ा जाता है. फैक्ट्री में पैदा हुए ये सभी नर मच्छर होते हैं।
PunjabKesari
इस फैक्ट्री में पैदा होने वाले मच्छरों को अच्छे मच्छर कहा जाता है, जो बुरे मच्छरों को खत्म कर देते हैं।  मच्छर पैदा करने वाली ये फैक्ट्री चीन के गुआंगझांग में है। फैक्ट्री 3500 फुट में फैली हुई है। यहां हर हफ्ते 50 लाख मच्छर पैदा किए जाते हैं, जो डेंगू और जीका के साथ उन सभी बीमारियों से रक्षा करने में कामयाब होते हैं जो बुरे मच्छरों के काटने से होती है।  फैक्ट्री का कहना है कि उसके अच्छे मच्छरों से 96 फीसदी तक बुरे मच्छर खत्म हुए हैं।

फैक्ट्री की लैब में इन मच्छरों के जीन में बदलाव कर दिया जाता है।  फिर इन्हें उन जगहों पर छोड़ दिया जाता है जहां मच्छर पाए जाते हैं। इन जेनेटिकली मॉडिफाइड नर मच्छर जब मादा से मिलते हैं तो इनसे पैदा होने वाले लार्वे अपने आप मर जाते हैं यानि ना लार्वा होगा और ना ही मच्छर पैदा होंगे। चीन के इस तरीके ने अपने पहले ही ट्रायल में इसने ज़बरदस्त कामयाबी पाई जिस इलाके में इन मच्छरों को छोड़ा गया, वहां कुछ ही समय में 96 फीसदी मच्छर कम हो गए। जिसके बाद चीन ने इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर करना शुरू कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News