चीन ने अमरीका में नस्लीय तनाव और पुलिस बर्बरता पर जारी की रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 01:54 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने अमरीका में मानवाधिकारों के हनन पर एक रिपोर्ट जारी की है जिसे उसने अमरीका में ‘‘भीषण मानवाधिकार समस्याएं’’करार दिया है इसमें उसने पुलिस की क्रूरता, बड़ी संख्या में लोगों को कैद करना, नस्लीय पूर्वाग्रह और आेछी राजनीति को शामिल किया है।


मंत्रीमंडलीय सूचना कार्यालय की आेर से कल जारी यह रिपोर्ट विश्वभर में मानवाधिकारों पर अमरीकी विदेश मंत्रालय की उस सालाना रिपोर्ट का जबाव है, जिसमें कहा गया था कि चीन में नागरिक और राजनीतिक अधिकारों में शामिल लोगों का ‘‘गंभीर’’ दमन है।   


पूर्व के सालों की ही भांति रिपोर्ट में अमरीका पर अपनी समस्याओं की अनदेखी करते हुए अन्य देशों में मानवाधिकारों की स्थितियों पर न्यायाधीश जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया लगाया गया है।अमरीकी मीडिया और नागरिक अधिकार समूह के तथ्यों और आंकडों का जिक्र करते हुए यह रिपोर्ट मुख्यरूप से 2016 में गिरते नस्ली संबंधों पर आधारित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News