G7 समूह के मानवाधिकारों से संबंधित बयान पर भड़का चीन, दी कड़ी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 10:10 AM (IST)

लंदन:  G-7 सम्मेलन में चीन की आक्रामक नीतियों की कड़ी आलोचना की गई उस पर लगाम लगाने के लिए कई योजनाओं पर चर्चा भी की गई। सम्मेलन के बाद G-7 सदस्य देशों द्वारा चीन की आर्थिक नीतियों और मानवाधिकार उल्लंघन पर बयान दिए जाने पर चीन भड़क गया है और ब्रिटेन में चीनी दूतावास ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

 

चीनी दूतावास की ओर से कहा गया है कि विश्व के सबसे बड़े औद्योगिक देशों के नेताओं ने “विकृत” बयान दिए, जिससे चीन के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी की गई। दूतावास के एक प्रवक्ता ने अपना नाम उजागर न करते हुए कहा, “अंतरराष्ट्रीय संबंधों के नियमों के विपरीत अमेरिका जैसे कुछ देशों ने जो बयान दिए हैं उससे उनकी दुर्भावना प्रदर्शित होती है।”

 

उन्होंने कहा, “इसकी कड़ी निंदा करते हैं और इसका विरोध करते हैं।” जी-7 समूह के नेताओं ने बीजिंग को शिनजियांग प्रांत और हांगकांग में मानवाधिकारों का सम्मान करने की हिदायत दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News