चीन ने रक्षा मंत्री लॉयड से बातचीत न करने के लिए अमेरिका को ही जिम्मेदार ठहराया

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 11:15 AM (IST)

बीजिंग: चीनी गुब्बारे को अमेरिका द्वारा नष्ट किए जाने के बाद  अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से फोन पर बात करने से इंकार को लेकर चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वार्ता के लिए ‘‘उचित माहौल’’ तैयार न होने कारण उसने अमेरिका से बातचीत से इंकार किया । इस बीच, अमेरिका ने चीन के निगरानी गुब्बारा कार्यक्रम का खुलासा करने के लिए अपने मित्रों एवं सहयोगियों, खासकर अपने ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) सहयोगियों- ऑस्ट्रेलिया, भारत एवं जापान के साथ अपने राजनयिक प्रयास तेज कर दिए है।

 

चीन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता तान केफेई ने अमेरिका द्वारा गुब्बारा नष्ट किए जाने के बीच, बृहस्पतिवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि अमेरिका के कदम ने ‘‘अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का गंभीर उल्लंघन किया और एक विनाशकारी मिसाल कायम की।’’तान ने कहा, ‘‘अमेरिका के इस गैरजिम्मेदार और पूरी तरह गलत दृष्टिकोण ने दोनों सेनाओं के बीच बातचीत और आदान-प्रदान के लिए उचित माहौल नहीं बनाया तथा इसी लिए चीन ने दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच फोन कॉल के अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया।’’ बीजिंग ने कहा कि अमेरिका ने गुब्बारे को नष्ट करके ‘‘जरूरत से ज्यादा कार्रवाई की’’। उसने इस कार्रवाई को ‘‘गैर-जिम्मेदाराना’’ करार दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News