हाईड्रोजन बम के परीक्षण का चीन ने किया विरोध

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2016 - 04:01 PM (IST)

बीजिंग:चीन ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के छोटे आकार के हाईड्रोजन बम के परीक्षण पर इस देश से अपना विरोध दर्ज करेगा । चीन के विदेश विभाग की महिला प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाताओं से कहा कि चीन उत्तर कोरिया की इस कार्रवाई का विरोध करता है । इस परीक्षण की पूर्व जानकारी नही थी । उन्होंने कहा कि चीन कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर कार्य करेगा ।

चीन ने आज उत्तर कोरिया कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने के अपने वादे को पूरा करने और कोई ऐसा काम नहीं करने की मांग की जिससे क्षेत्र की स्थिति और बिगड़े । चीन के विदेश मंत्रालय ने यह प्रतिक्रिया अपने एक वक्तव्य में व्यक्त की है जिसे उसकी वेबसाइट पर जारी किया गया है ।  उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने बुधवार को लघु स्तर के हाइड्रोजन बम का विस्फोट किया जिससे उसकी प्रहार क्षमता में वृद्धि हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News