चीन में राष्ट्रगान का अनादर करने पर होगी 3 साल जेल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 11:45 AM (IST)

बीजिंगः चीन की शीर्ष विधानपालिका राष्ट्रगान का अनादर करने वालों को मौजूदा 15 दिन कारावास के बजाए 3  साल कारावास तक की सजा दिए जाने पर विचार कर रही है। आधिकारिक मीडिया ने  बताया कि चीन की संसद ने देश के राष्ट्रगान ‘मार्च आॅफ द वॉलंटियर्स’ का अनादर करने पर 15 दिन कारावास की सजा देने संबंधी एक कानून पारित किया था।

नैशनल पीपल्स कांग्रेस (NPC) स्टैडिंग कमेटी के सोमवार को शुरू हुए द्विमासिक सत्र में सांसदों के विचार-विमर्श के लिए एक मसौदा संशोधन पेश किया गया। शिंहुआ संवाद समिति ने बताया कि मसौदे के अनुसार, इस मामले में उल्लंघनकर्ताओं को 3 साल कारावास तक की सजा हो सकती है।

राष्ट्रगान बजाने की अनुमति NPC सत्रों के उद्घाटन एवं समापन समेत औपचारिक राजनीतिक सभाओं, संवैधानिक शपथ ग्रहण समारोहों, ध्वजारोहण समारोहों, बड़े आयोजनों, पुरस्कार वितरण समारोहों, स्मरणोत्सवों, राष्ट्रीय मेमोरियल डे समारोह, महत्वपूर्ण राजनयिक अवसरों, बड़े खेल समारोहों और अन्य उपयुक्त अवसरों पर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News