'मुझे नहीं पता मेरी...' दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई लड़की, डॉक्टर ने पूछा एक सवाल और टूट गया पति का घर, पहुंचा सलाखों के पीछे
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 03:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। चीन के शिये शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवा दम्पति की खुशहाल जिंदगी में उस वक्त तूफान आ गया जब अपनी दूसरी संतान के आने से पहले वे डॉक्टर के पास रूटीन चेकअप के लिए गए। एक मेडिकल रिपोर्ट के कारण पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरा परिवार सदमे में है।
5 साल की शादी पर पत्नी की उम्र सिर्फ 17 साल
दरअसल एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ डॉक्टर के पास रूटीन चेकअप के लिए आई थी। जांच के दौरान जब डॉक्टर ने महिला से उसकी उम्र पूछी तो वह सही उम्र नहीं बता पाई। डॉक्टर को शक हुआ और जब उन्होंने महिला के कागज़ात देखे तो एक हैरान करने वाला सच सामने आया।
5 साल से शादीशुदा और दूसरी बार मां बनने वाली इस महिला की उम्र सिर्फ 17 साल थी। जैसे ही डॉक्टर को यह सच्चाई पता चली उन्होंने तुरंत पुलिस और समाज कल्याण विभाग को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: 'मुंह मारना गांव की भाषा है', बोले- अनिरुद्धाचार्य, गलत समझा गया मेरा मतलब लड़का-लड़की...
खुशहाल परिवार पर कानून का प्रहार
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि चीन में नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाना एक गंभीर अपराध है। इस घटना से महिला की खुशहाल जिंदगी एक झटके में तबाह हो गई। एक तरफ पति का प्यार था तो दूसरी तरफ कानून का डंडा।
डॉक्टरों के अनुसार कम उम्र के कारण महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान को खतरा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई जारी है।