चीन ने तिब्बत के सबसे बड़े बांध का निर्माण किया शुरू

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2016 - 04:51 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने तिब्बत में अपने सबसे बड़े जल विद्युत परियोजना का निर्माण शुरू कर दिया है जिसकी लागत तीन अरब डॉलर से ज्यादा है और यहां से बिजली देश के पूर्वी क्षेत्र में आपूर्ति की जाएगी जो आर्थिक रूप से उन्नत है । 

सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि तिब्बत और सिचुआन प्रांत के बाटंग काउंटी और तिब्बत के मंगकाम काउंटी के बीच स्थित जल विद्युत परियोजना की क्षमता 1.2 गीगावाट्स की है और 2021 में पूरा होने के बाद प्रति वर्ष यह 5400 गीगावाट बिजली का उत्पादन कर सकता है । इसकी डिजाइन क्षमता ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित झांगमू जल विद्युत संयंत्र से दोगुनी है जो तिब्बत की सबसे बड़ी जल परियोजना है।  इसे पिछले वर्ष अक्तूबर में पूरा किया गया था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News