चीन में आ सकती है कुदरती आपदा,चेतावनी जारी

punjabkesari.in Monday, May 02, 2016 - 12:18 PM (IST)

बीजिंग : चीन के मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश की संभावना जताते हुए लोगों को संभावित भौगोलिक आपदाओं की चेतावनी दी है । राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने कल एक बयान में कहा, ‘‘अन्हुई, जियांग्शी और झेजियांग प्रांतों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है ।

एनएमसी ने कहा कि इन इलाकों में 95 मिमी तक बारिश हो सकती है । बारिश के साथ बिजली कड़कने और आंधी आने की भी आशंका है । सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि केंद्र ने इलाकों में भौगोलिक आपदाओं के भारी खतरे की चेतावनी दी है और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News