पेट्राेल पंप पर सुसाइड का लाइव Video देख राेगटे खड़े हाे जाएंगे!

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 06:01 PM (IST)

बीजिंगः चीन में हुई एक घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक बाइक सवार पहले तो अपनी बाइक में एक पेट्रोल पम्प से फ्यूल भरवाता है। इसके बाद वह बाइक के फ्यूल टैंक में आग लगा देता है। उसकी इस हरकत को एक पेट्रोल पम्प की महिला कर्मचारी देख लेती और तुरंत ही आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर उठा लेती है लेकिन राइडर अपनी बाइक पलट देता है जिससे आग बढ़ जाती है। मगर महिला कर्माचारी इससे घबराती नहीं, बल्कि आग बुझाने की कोशिश करती रहती है। मामला दक्षिणी चीन के सीचुआन इलाके का है।



वहीं आग लगाने के बाद राइडर उस आग में कूद जाता है। एक पम्प कर्मचारी राइडर को आग से बाहर खींचकर उसकी जान बचाता है। हालांकि राइडर के खुद ही आग में कूदने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दूसरी तरफ पम्प पर लगी आग विक्राल रूप ले लेती है। मगर पम्प के कर्मचारी अपनी हिम्मत और समझदारी से आग को बढ़ने से रोक देते हैं। कर्मचारी बिना अपनी जान की परवाह किए ही बाइक को खींचकर फ्यूल मशीन से दूर कर देता है ताकि स्टेशन सुरक्षित रहे। कर्मचारियाें की इस हिम्मत के लिए उनकी काफी तारीफ हाे रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News