चीन ने लॉंच किए तीन रिमोट सेंसिंग उपग्रह

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 07:24 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने रिमोट सेंसिंग उद्योग के लिए व्यावसायिक इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए अवलोकन क्षमता में सुधार के लिए मंगलवार को तीन रिमोट सेंसिंग उपग्रहों का प्रक्षेपण किया। चीन के उत्तरी शांक्सी प्रांत में तेइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से तीन उपग्रहों- जिलिन-1 04, जिलिन-1 05, जिलिन-1 06 का प्रक्षेपण किया गया।

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जिलिन-1 उपग्रह श्रेणी का यह तीसरा प्रक्षेपण है। चांग गुआंग सेटेलाइट टेक्नोलॉजी को लिमिटेड ने रिमोट सेंसिंग प्रणाली के 60 से अधिक उपग्रह विकसित किए है। इस प्रणाली का इस्तेमाल व्यापक चित्रण, वीडियो चित्रण और बहुआयामी चित्रण के लिए किया जाएगा।

उपग्रहों को लांग मार्च -6 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया। तरल ईधन वाले इस रॉकेट को चीन अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निगम ने विकसित किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News