चीन ने किफायती ठोस ईंधन से चलने वाले रॉकेट के जरिए किया उपग्रह प्रक्षेपण

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 09:31 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को किफायती ठोस ईंधन से चलने वाले रॉकेट कुएझू-1ए के जरिए उपग्रह सेंटीस्पेस-1-एस1 प्रक्षेपित किया।  यह उपग्रह उत्तर पश्चिमी चीन के जियूक्यूआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से प्रक्षेपित किया गया। 

एक खबर के अनुसार किफायती ठोस ईंधन से चलने वाले रॉकेट कुएझू-1ए से यह दूसरा वाणिज्यिक प्रक्षेपण है। इसका निर्माण निम्न कक्षा में स्थापित किए जाने वाले उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए किया गया है, जिनका वजन 300 किलोग्राम के अंदर है,। जनवरी 2017 में पहले प्रक्षेपण में रॉकेट के जरिए तीन उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा गया था। इसका निर्माण चाइना एयरोस्पेस साइंस एडं इंडस्ट्री कॉरपोरेशन के तहत रॉकेट टेक्नोलॉजी कंपनी ने किया है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News