चीन ने नई पीढ़ी के मौसम उपग्रह का किया प्रक्षेपण

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2016 - 06:17 PM (IST)

बीजिंग:चीन ने एक नए मौसम उपग्रह का प्रक्षेपण किया।इसके माध्यम से उसने भू-स्थिर कक्षा में स्थित अपने मौसम संबंधी उपग्रहों को और उन्नत बनाया है।

फेंगयुन-4 चीन की दूसरी पीढ़ी का पहला मौसम उपग्रह है,जिसे भू-स्थिर कक्षा में स्थापित करने के लिए प्रक्षेपित किया गया।साथ ही सर्वोच्च कक्षा में स्थापित किया जाने वाला यह देश का पहला मात्रात्मक दूरसंवेदी उपग्रह भी है।सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की आज की खबर के मुताबिक लांग मार्च-3बी वाहक रॉकेट के जरिए दक्षिण पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से कल रात फेंगयुन-4 का प्रक्षेपण किया गया।यह चीन के लांग मार्च रॉकेट का 242वां मिशन था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News