आकाश से भीषण ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा चीन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 11:17 AM (IST)

बीजिंगः चीन में राष्ट्रीय दिवस और मध्य-शरद ऋतु उत्सवों के चलते 8 दिनों की छुट्टियों दौरान भीड़ से निपटने के लिए खास कदम उठाया है क्योंकि अवकाश  दौरान लोगों को अपने घरों और पर्यटन स्थलों की ओर जाने में भीषण ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए चीन ने ड्रोंस को उतार दिया है।
PunjabKesari
ग्वांगझोऊ बइयान अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को ग्वांगझोऊ हवाईअड्डा एक्सप्रेस वे पर भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण सैकड़ों लोग विमान नहीं पकड़ सके। चीन की सरकारी शिंहुआ न्यूज एजैंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे हवाईअड्डा जाने के लिए सबवे का रास्ते अपनाएं। 

चीन के दक्षिण हिस्से ग्वांगझोऊ में स्थित दक्षिणी चीन विमानसेवा ने 160 अतिरिक्त उड़ानें जोड़ी हैं। इससे हॉलीडे के दौरान कुल उड़ानों की संख्या लगभग 14 हजार हो गई है। वहीं पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत में पुलिस ने ट्रैफिक सर्विलांस के लिए 80 ड्रोंस की सेवा ली है। रविवार को ड्रोंस ने 52 छोटी-मोटी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में कामयाबी भी हासिल की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News