अब समुद्र में हाई स्पीड रेलगाडियां चलाएगा चीन

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 02:51 PM (IST)

बीजिंगः चीन तेज रफ्तार रेलगाडिय़ों की आवाजाही के लिए अपनी पहली समुद्री सुरंग बनाने जा रहा है जिसके जरिए पूर्वी प्रांत झेजियांग के दो शहरों  निंग्बो  और झोउशान को आपस में जोड़ा जाएगा। सुरंग बनने से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय 90 मिनट से घटकर 30 मिनट हो जाएगा। इस ट्रैक के तैयार होने के बाद 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली हाई स्पीड ट्रेन से डेढ़ घंटे की दूरी मात्र आधे घंटे में तय की जा सकेगी।

इफे न्यूज के मुताबिक, परियोजना के दौरान समुद्र के अंदर के 16.2 किमी क्षेत्रफल वाले इलाके में 70 किमी रेल लाइन का नेटवर्क बिछाया जाएगा। दरअसल, शंघाई के दक्षिण में बसे झीजियांग चीन का पहला ऐसा इलाका था, जहां पर हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण किया गया था। मौजूदा समय में पूरे विश्व का 60 फीसदी (25,000 किमी) हाई स्पीड रेल लाइन नेटवर्क अकेले चीन में है।

दुनिया में सबसे तेज 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले बीजिंग-शंघाई जैसे हाई स्पीड रेल नेटवर्क के साथ हांगकांग और राष्ट्रीय रेल नेटवर्क के बीच चलने वाली हाई स्पीड ट्रेनें चीन के बुनियादी ढांचे के विकास की कहानी खुद कहती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News