चीन ने दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों से मतभेद सुलझाने का किया आह्वान

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2015 - 03:58 PM (IST)

कुआलालम्पुर :चीन ने दक्षिणी चीन समुद्र द्वीप में विवाद को लेकर बढे तनाव के मद्देनजर दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों से अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए सीधी बातचीत का आह्वान किया है। जानकारी के मुताबिक कल कुआलालम्पुर में आसियान सम्मेलन में प्रधानमंत्री ली किगियांग की ओर से दिए बयान के हवाले से यह जानकारी दी। किगियांग ने कहा कि हाल के वर्षों में दक्षिणी चीन समुद्र को लेकर दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के बीच विवाद बढा है। इस क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए संबंधित देशों को चाहिए कि वे परस्पर मतभेदों को सुलझाने के लिए सीधी बातचीत एवं समझौते करें।

उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र से बाहर के कुछ देश दक्षिणी चीन समुद्र क्षेत्र में ऊंचे स्तर पर हस्तक्षेप कर रहे हैं। सम्मेलन में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी दक्षिणी चीन समुद्र क्षेत्र में अपना दावा करने वाले देशों से वहां कृत्रिम द्वीप बनाने और सैनिकों को तैनात किए जाने रोक लगाने के लिए कहा।  उल्लेखनीय है कि वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ताईवान और ब्रूनेई ने भी दक्षिणी चीन क्षेत्र में अपना दावा ठोक रखा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News