चीन ने चार दशको में 74 करोड़ लोगों को गरीबी के कुचक्र से निकाला बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 02:04 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने 1978 से लेकर 2017 के बीच करीब चार दशकों में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 74 करोड़ लोगों को गरीबी के कुचक्र से बाहर निकाला है। सरकारी नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिसटिक्स (एनबीएस) की ओर से आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में प्रत्येक साल करीब 1.9 करोड़ लोग गरीबी के कुचक्र से मुक्त हुए हैं।
PunjabKesari
ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी 94.2 प्रतिशत कम हुई है जबकि औसतन प्रतिवर्ष इसमें 2.4 प्रतिशत की कमी आई है। राष्ट्रपति शी चिनफ्ग के सत्ता में आने के पहले पांच वर्ष में 6.8 करोड़ लोग गरीबी के कुचक्र से मुक्त हुए हैं।  आंकड़े के अनुसार, पिछले 40 वर्ष में गरीबी उन्मूलन के चीन के प्रयासों की सफलता के कारण दुनिया से 70 प्रतिशत से ज्यादा गरीबी मिटी है।
PunjabKesari
सरकार समाचार समिति शिन्हुआ ने एनबीएस के आंकड़ों के हवाले से बताया कि जिन क्षेत्रों से गरीबी उन्मूलन हो चुका है उन ग्रामीण इलाकों में रहने वालों की आय में 2012 से 2017 के बीच प्रतिवर्ष औसतन करीब 10.4 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News