चीन ने अपने पहले मानव-रहित लड़ाकू हेलीकॉप्टर का किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 01:10 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने अपने सैन्य ड्रोनों की विदेश में खरीद बढ़ाने की कोशिश के तहत अपने पहले मानव-रहित लड़ाकू हेलीकॉप्टर एवी500डब्ल्यू का विदेशी खरीदारों के लिए पूर्वोत्तर तियानजिन शहर में एक प्रदर्शनी में प्रदर्शन किया। मीडिया की एक रिपोर्ट में आज यह जानकारी दी गई।
PunjabKesariसरकारी विमान निर्माता एविएशन इंडस्ट्री कॉर्प्स ऑफ चाइना(एवीआईसी)ने इस जासूसी सह लड़ाकू हेलीकॉप्टर का चौथे ‘चायना हेलीकॉप्टर एक्सपो’ में प्रदर्शन किया। सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ ने बताया कि 7.2 मीटर लंबे इस हेलीकॉप्टर को जियांगशी प्रांत के जिंगदेजेन में एवीआईसी हेलीकॉप्टर अनुसंधान और विकास संस्थान में विकसित और निर्मित किया गया है।यह 450 किलोग्राम के अधिकतम वजन के साथ उड़ान भर सकता है, इसकी अधिकतम गति 170 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 4,000 मीटर की ऊंचाई तक जा सकता है।इस हेलीकॉप्टर में 120 किलोग्राम वजन के हथियार और उपकरण ढोने की क्षमता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News