चीन ने इन खबरों को किया खारिज

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2017 - 01:52 PM (IST)

बीजिंगः बोधगया में आयोजित 34वीं कालचक्र पूजा में शामिल होने से तिब्बतियों को रोकने की खबरों का चीन ने खंडन किया है। चीन की जातीय और धार्मिक समिति के अध्यक्ष झू वेकन ने शुक्रवार को श्रद्धालुओं को रोकने से इन्कार किया। उन्होंने इस आयोजन को चीन विरोधी विचारों को बढ़ावा देने वाला राजनीतिक कवायद बताया।

कालचक्र आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्मा गेलक युथोक ने बुधवार को बताया था कि चीन के दबाव के कारण करीब 7 हजार श्रद्धालु पूजा में शामिल हुए बगैर लौट गए हैं। ब्यूरो ऑफ तिब्बत के उप निदेशक शू झिताओ के हवाले से सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि चीन से वैध तरीके से जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम है।

 उन्होंने कहा कि दलाई लामा की मौजूदगी में होने वाले इस आयोजन का इस्तेमाल तिब्बत की निर्वासित सरकार चीन विरोधी विचारों को हवा देने के लिए करती है। गौरतलब है कि दो जनवरी से शुरू हुई कालचक्र पूजा 14 जनवरी तक चलेगी। पूरी दुनिया से लाखों लोग इसमें भाग ले रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News