घटिया सेफ्टी किट से खराब हुई इमेज सुधारने चीन ने लिया ऐक्शन, 8.9 करोड़ नकली मास्क जब्त

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 12:08 AM (IST)

बीजिंग: चीन ने घटिया गुणवत्ता के 8.9 करोड़ मास्क जब्त किए हैं। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर से कोविड-19 से निपटने के लिए चीन से गए सुरक्षा उपकरणों को लेकर शिकायतें आ रही हैं। दुनियाभर में सुरक्षात्मक उपकरणों की मांग में तेजी आई है क्योंकि विभिन्न देश कोविड-19 का मुकाबला कर रहे हैं और अबतक 29 लाख इसकी चपेट में आ चुके हैं। हालांकि, चीन द्वारा निर्यात किए गए घटिया गुणवत्ता के मास्क की पूरी दुनिया से शिकायत आ रही है जिनका अधिकतर इस्तेमाल चिकित्सा पेशेवरों और सबसे अधिक असुरक्षित लोगों द्वारा किया जाना है। 

राज्य बाजार नियामक प्रशासन की उपनिदेशक गान लीन ने बताया कि नियामक ने शुक्रवार को करीब 1.6 करोड़ दुकानों का निरीक्षण किया और 8.9 करोड़ मास्क और 4.18 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) को जब्त किया। उन्होंने बताया कि नियामक ने 76 लाख युआन मूल्य के घटिया गुणवत्ता के कीटनाशक जब्त किए। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जब्त किए गए सामान का कितना हिस्सा विदेश निर्यात किया गया है। 

घटिया गुणवत्ता के उत्पादों को हटाने के लिए चीन ने शनिवार को नये नियम जारी किए जिसके मुताबिक गैर चिकित्सा कार्य में इस्तेमाल मास्क भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होने चाहिए। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक निर्यातकों को लिखित में देना होगा कि उनके उत्पाद जिस देश में भेजे जा रहे हैं उसके सुरक्षा मानकों को पूरा करते हैं। 

गौरतलब है कि चीन को सख्त नियम इसलिए बनाने पड़े क्योंकि स्पेन, नीदरलैंड, चेक गणराज्य और तुर्की सहित कई देशों को निर्यात उत्पाद की खराब गुणवत्ता होने की वजह से उसे उन्हें मास्क वापस मंगाना पड़ा। कनाडा सरकार ने पिछले हफ्ते कहा कि उसने चीन से 10 लाख मास्क मंगाए थे लेकिन वे गुणवत्ता के मामले में खरे नहीं उतरे। डेनमार्क ने भी चीन से आयातित पांच लाख मास्क खराब गुणवत्ता की वजह से लौटा दिए थे। चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वह रोजाना 11.6 करोड़ मास्क का उत्पादन करता है। वह इस साल एक अरब से अधिक मास्क का निर्यात कर चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News