चीन ने फ्रांस से आए पेड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े पकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 08:13 PM (IST)

बीजिंग: चीनी सीमाशुल्क अधिकारियों ने फ्रांस से आयात की गई लकडिय़ों से ऐसे कीड़े पकड़े हैं जो स्थानीय पेड़ों को गहरा नुकसान पहुंचा सकते थे। जियांग्शू एंट्री-एग्जिट इन्स्पेक्शन एंड क्वारेटाइन ब्यूरो ने सोमवार को बताया कि जियांग्शू प्रांत के लियानयुंगांग में फ्रांस से ओक की लकड़ी आयात की गई थी। इसी लकड़ी से एग्रिओटेस पैलुडम कीट पकड़े गए।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर में बताया गया है कि पहली बार कीटों की यह प्रजाति चीन में पकड़ी गई है। यह प्रजाति पेड़ों, कृषि और वनों के लिए खतरनाक होती है क्योंकि यह लकड़ी को गहरा नुकसान पहुंचाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News