चीन ने भारी नुकसान के बाद 105 ऑनलाइन गेम को दी मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2023 - 04:02 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. चीन के प्रेस और प्रकाशन प्राधिकरण ने 105 नए ऑनलाइन गेम को मंजूरी दे दी है। प्राधिकरण ने कहा कि यह मंजूरी प्रस्तावित प्रतिबंधों के चलते प्रमुख गेम निर्माताओं में निवेशकों के लिए पिछले सप्ताह बड़े पैमाने पर हुए नुकसान के बाद दी है। 

PunjabKesari
चीनी प्रेस-प्रकाशन प्राधिकरण ने कहा- संगीत-डिजिटल एसोसिएशन की गेम वर्किंग कमेटी का अनुमोदन सकारात्मक संकेत है, जो उद्योग का समर्थन करता है। स्वीकृत खेलों में टेन्सेंट का 'काउंटर वॉर: फ्यूचर और नेटइज' का 'फायरफ्लाई असॉल्ट' शामिल हैं। इससे पहले प्रतिबंधों के चलते टेन्सेंट और नेटइज जैसे वीडियो गेम निर्माताओं के शेयर औंधे मुंह गिर गए थे।

PunjabKesari
प्रशासन के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि ऑनलाइन गेम को दैनिक लॉग-इन के लिए प्रोत्साहन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। अन्य प्रतिबंधों में उपयोगकर्ता का रिचार्ज सीमित करना शामिल हो सकता है। इसमें तर्कहीन उपभोग व्यवहार के लिए भी चेतावनी जारी की गई। शुक्रवार को शेयर गिरने से कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News