चीन : कोयला खदान में आग लगने से 21 खनिकों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2015 - 11:27 AM (IST)

बीजिंग:पूर्वोत्तर चीन में एक सरकारी कोयला खदान में आग लगने के कारण आज 21 खनिकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया।

जानकारी के अनुसार, हीलॉन्गजियांग प्रांत में कल शाम को कोयला खदान में आग लगने के बाद बचावकर्मियों ने 21 खनिकों का शव बरामद किया है और लापता एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है। आग लगने की घटना के दौरान कुल 38 खनिकों का दल खदान में काम कर रहा था और इनमें 16 खनिक बाहर निकलने में सफल रहे। जिक्शी शहर की जिस कोयला खदान में आग लगी उसका संचालन सरकारी हीलॉन्गजियांग लॉन्गमे माइनिंग होल्डिंग ग्रुप करता है। सरकार ने कहा है कि आग अब नियंत्रण में है और दूसरी किसी आपदा की सूचना नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News