चीन में रेलवे निर्माण स्थल पर जमीन धंसने से 13 लोग लापता (Video)
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 10:56 AM (IST)
Bejing: चीन के शेनझेन शहर में रेलवे निर्माण स्थल पर अचानक जमीन का एक बड़ा हिस्सा धंस जाने से 13 श्रमिक लापता हो गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि शेनझेन के बाओआन जिले में शेनझेन-जियांगमेन रेलवे के एक हिस्से के निर्माण स्थल पर बुधवार रात करीब 11 बजे जमीन धंसने की घटना हुई।
13 people are missing after a ground collapse late last night at a railway construction site in #Shenzhen' Baoan district. Emergency crews are on-site, and the search continues. The investigation is ongoing. pic.twitter.com/O28bwq5K09
— Ifeng News (@IFENG__official) December 5, 2024
घटना के बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' के अनुसार, आस-पास के घरों को खाली करवाया गया है और घटनास्थल के पास अस्थायी तौर पर यातायात रोक दिया गया है। वहीं दुर्घटना की जांच की जा रही है।