चीन मिनटों में तबाह कर सकता है अमरीकी सैन्य ठिकाने !

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 02:03 PM (IST)

बीजिंगः प्रशांत महासागर स्थित अमरीकी सैन्य ठिकानों को चीन मिनटों में तबाह कर सकता है।  अमरीका के एक सैन्य विशेषज्ञ ने यह दावा किया है। विशेषज्ञ का कहना है कि चीन पहले ही प्रशांत महासागर में स्थित अमरीकी और जापानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए एक मॉक ड्रिल कर चुका है। 'न्यूजवीक' की वैबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में नेवी के पूर्व कमांडर थामस शुगॉर्ट ने अपनी रिपोर्ट 'वार ऑन द रॉक्स' में चीन के सैन्य ढांचे का गहरा विश्लेषण किया है। शुगार्ट ने जापान में अमरीकी सैन्य ठिकानों और चीन के सैन्य ठिकानों को तुलनात्मक अध्ययन किया है।

रिपोर्ट में शुगार्ट ने यह बताने की कोशिश की है कि संघर्ष शुरू होने की स्थिति में बीजिंग कितनी जल्दी अमरीकी एवं जापान के सैन्य ठिकानों को तबाह कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक शुगॉर्ट का कहना है कि अंतरिक्ष आधारित अमरीकी मिसाइल वार्निंग सिस्टम को छोड़ी गई मिसाइल को डिटेक्ट करने में आमूमन 10 से 15 मिनट लगते हैं. अमरीकी वार्निंग सिस्टम को बेहद ही कम समय में मिसाइल को डिटेक्ट करने और उसका आकलन करने के साथ-साथ दुनिया भर में स्थित अमरीकी सैन्य प्रतिष्ठानों को आगाह करना होगा,  लेकिन यह काफी मुश्किल है। शुगॉर्ट ने आशंका जताई है कि ऐसे में परिणाम काफी घातक हो सकते हैं. शुगॉर्ट ने अमरीकी सेना और उसके सहयोगी जापान को ऐसे किसी भी टकराव से बचने के लिए प्रतिरोधात्मक प्रशिक्षण उपाय करने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News